एपीपीएससीसीई-2024 में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
- Admin Admin
- Aug 09, 2025
इटानगर, 09 अगस्त (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2024 (एपीपीएससीसीई-2024) में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री खांडू ने कहा है कि आपके समर्पण, कड़ी मेहनत और लगन ने आपको अरुणाचल प्रदेश सरकार के विभिन्न प्रतिष्ठित पदों पर नियुक्ति के लिए अनुशंसित मेधावी उम्मीदवारों में एक योग्य स्थान दिलाया है।
आप सभी को जन सेवा और नेतृत्व की इस आशाजनक यात्रा पर आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं। आप हमारे राज्य और इसके लोगों के विकास और कल्याण के लिए ईमानदारी, प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता के साथ सेवा करते रहें। परिणाम बीते 8 अगस्त को घोषित हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी



