उत्तर बंगाल दौरे पर ममता बनर्जी, अचानक काफिला रोककर जनता से मिलीं

जलपाईगुड़ी, 10 सितंबर (हि. स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तीन दिवसीय उत्तरबंगाल दौरे पर हैं। बुधवार सुबह उत्तरकन्या से सरकारी सेवा वितरण कार्यक्रम में जाते समय उन्होंने अचानक अपना काफिला रोक दिया और शिरीषतला इलाके में सड़क किनारे खड़े लोगों के बीच उतरकर उनसे मुलाकात की।

मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद स्थानीय निवासियों और स्कूली छात्रों से बातचीत की, बच्चों को दुलार किया और कई लोगों से हाथ मिलाया। लोगों ने भी पास से मुख्यमंत्री को पाकर उत्साह व्यक्त किया। इसके बाद ममता बनर्जी कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना हो गईं। गुरुवार को उनके कोलकाता लौटने का कार्यक्रम है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर