जीसीओई जम्मू में रंगोली और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन, छात्रों ने दिखाया कला का हुनर

जीसीओई जम्मू में रंगोली और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन, छात्रों ने दिखाया कला का हुनर


जम्मू, 9 अक्टूबर । गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन जम्मू की सांस्कृतिक समिति द्वारा अर्निंग वाइल लर्निंग थीम पर रंगोली और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में सांस्कृतिक जागरूकता, रचनात्मकता, सौंदर्यबोध और टीम वर्क की भावना को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ. ज्योति परिहार ने युवाओं में कौशल विकास के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ऐसे पारंपरिक और रचनात्मक कौशलों का न केवल सांस्कृतिक मूल्य है बल्कि इनके माध्यम से विद्यार्थी भविष्य में अपने स्वयं के स्टार्टअप्स और व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं।

कार्यक्रम में छात्राओं और महिला संकाय सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मेंहदी प्रतियोगिता में लगभग तीस छात्राओं ने हिस्सा लिया जबकि रंगोली प्रतियोगिता में दस प्रतिभागियों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक समिति की संयोजक डॉ. दविंदर कौर ने कहा कि भारत की सांस्कृतिक विविधता हमारे प्राचीन मूल्य प्रणाली में गहराई से निहित है और ऐसे आयोजन इस परंपरा को जीवंत बनाए रखते हैं।

कार्यक्रम के सफल संचालन में समिति के सदस्य डॉ. सुषमा बाला, डॉ. शालिनी राणा, प्रो. बलवान सिंह, डॉ. शुभ्रा जम्वाल, डॉ. शल्लु जसरोतिया, प्रो. दीपाली देवी, डॉ. शालिनी शर्मा और डॉ. सुरज प्रकाश ने सक्रिय भूमिका निभाई।

   

सम्बंधित खबर