सोनीपत: अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में डीसीआरयूएसटी शोधार्थी श्रेया चहल को प्रथम पुरस्कार
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
सोनीपत, 9 दिसंबर (हि.स.)। लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय,
हिसार में 3 से 5 दिसंबर तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में दीनबंधु छोटूराम विज्ञान
और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल की पीएचडी शोधार्थी श्रेया चहल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन
किया। सोसाइटी फॉर वेटरनरी साइंस एंड बायोटेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में
देश और विदेश से दो सौ से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया तथा लगभग 240 वैज्ञानिक
प्रस्तुतियाँ हुईं। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य विज्ञान और समाज के बीच सेतु का निर्माण
करते हुए सतत स्वास्थ्य के लिए जैव प्रौद्योगिकी की संभावनाओं पर चर्चा करना था।
डीसीआरयूएसटी की शोधार्थी श्रेया चहल, जो डॉ. अनिल सिंधु के
मार्गदर्शन में शोधरत हैं, ने ब्लूटंग वायरस के विरुद्ध मशरूम अर्क की एंटीवायरल सक्रियता
विषय पर मौखिक प्रस्तुति दी। उनके वैज्ञानिक कार्य तथा प्रस्तुति कौशल को अंतरराष्ट्रीय
वैज्ञानिक समुदाय ने सराहा और उन्हें प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। यह सम्मान 5
दिसंबर को आयोजित समापन समारोह में दिया गया, जिसमें अनेक वैज्ञानिक विशेषज्ञ उपस्थित
रहे।
मंगलवार को श्रेया चहल की उपलब्धि पर कुलपति प्रो. प्रकाश
सिंह ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के शोधार्थी देश-विदेश में अपनी
पहचान बना रहे हैं जिससे संस्थान की वैज्ञानिक साख बढ़ रही है। उन्होंने घोषणा की कि
बायोटेक्नोलॉजी विभाग की प्रयोगशालाओं को अत्याधुनिक उपकरणों और उन्नत सुविधाओं से
सुदृढ़ किया जाएगा ताकि शोध कार्यों को और गति मिल सके। कुलपति ने यह भी कहा कि मशरूम
आधारित यौगिकों पर किया गया यह अध्ययन भविष्य में एंटीवायरल औषधियों के विकास में सहायक
सिद्ध हो सकता है। श्रेया चहल की इस सफलता से विश्वविद्यालय और बायोटेक्नोलॉजी विभाग
का गौरव बढ़ा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना



