कैबिनेट मंत्री अतुल बोरा जुबिन के मौत की उचित जांच को लेकर सहमत
- Admin Admin
- Sep 25, 2025
गोलाघाट (असम), 25 सितंबर (हि.स.)। असम के महान पार्श्व गायक जुबिन गर्ग के आकाल निधन को लेकर असम सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री अतुल बोरा ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मंत्री ने असम की आवाज के रूप में विख्यात जुबीन के निधन की उचित जांच को लेकर अपनी सहमति व्यक्त की है।
साथ ही गोलाघाट जिलांतर्गत बोकाखात में फेंसिंगबोर के हेरिटेज और इम्जा के प्रयासों के साथ और बोकाखात के लोगों के सहयोग से कलाकार के एक पूर्ण प्रतिमा निर्माण में सहयोग करने के अलावा जुबिन गर्ग की याद को जीवित रखने के लिए एक बड़ी योजना को हाथ में लेने की बात कही है।
उल्लेखनीय है कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में जुबीन की प्रतिमा निर्माण को लेकर लोगों के द्वारा तैयारियां की जा रही है। ज्ञात हो कि जुबीन गर्ग का निधन बीते 19 सितंबर को सिंगापुर में हो गया था। उनका अंतिम संस्कार गुवाहाटी में 23 सिंतबर को हुआ। जुबीन की अंतिम यात्रा में लाखों लोग शामिल हुए।--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय



