केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने की मैराथन जनसुनवाई, चार घंटे में आए ढाई सौ प्रकरण

बीकानेर, 14 मई (हि.स.)। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने बुधवार को भाजपा के संभाग कार्यालय में मैराथन जनसुनवाई की। चार घंटे चली जनसुनवाई के दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ी लगभग ढाई सौ परिवेदनाएं प्राप्त हुई।

मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार आमजन की समस्याओं के समयबद्ध और त्वरित निस्तारण के प्रति संकल्पबद्ध है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशानुसार पार्टी स्तर पर जनसुनवाइयां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन की सरकार और भाजपा जनसेवा को समर्पित हैं। भाजपा का कार्यकर्ता सही मायनों में आमजन के सुख-दुःख का भागीदारी बनता है। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रत्येक प्रकरण को संबंधित विभाग के अधिकारियों के माध्यम से निस्तारित करवाया जाएगा। निस्तारण का फीडबैक भी लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी स्तर पर भी मंत्री, अधिकारी नियमित रूप से आमजन के बीच जाते हैं। भाजपा कार्यालयों में भी जनसुनवाई की यह व्यवस्था प्रारम्भ की गई है। आमजन को अधिक से अधिक राहत मिले, यही इसका मुख्य उद्देश्य है।

इस दौरान मंत्री गोदारा ने केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि उनके द्वारा नियमित रूप से आमजन की समस्याओं की सुनवाई के साथ निस्तारण के प्रयास किए जा रहे हैं। बिजली, पानी, सड़क सहित विभिन्न विषय रहे प्रमुख जनसुनवाई के दौरान पानी, बिजली, सड़क निर्माण सहित आमजन से जुड़े विभिन्न विषयों के प्रकरण सर्वाधिक प्राप्त हुए। जिनके संबंध में कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

इस दौरान बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सिद्धि कुमारी, बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, शहर भाजपा अध्यक्ष सुमन छाजेड़, देहात भाजपा अध्यक्ष श्याम पंचारिया सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर