पूर्व न्यायाधीश के पुत्र पर पुलिसकर्मियों का हमला, मामला हाईकोर्ट पहुंचा

कोलकाता, 21 अगस्त (हि.स.)। कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश रणेन्द्र नारायण राय के पुत्र एवं अधिवक्ता मनुजेंद्र नारायण राय पर पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। घटना सॉल्टलेक इलाके में बुधवार देर रात हुई, जिसके बाद पीड़ित परिवार ने गुरुवार को सीधे हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है।

परिवार की ओर से दायर याचिका पर गुरुवार को न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष की पीठ में सुनवाई होगी। अधिवक्ता अनिंद्य लाहिड़ी ने कहा कि यह मामला पुलिस की ‘अतिसक्रियता’ और मनमानी का स्पष्ट उदाहरण है। उन्होंने अदालत से घटना की सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने की भी मांग की है।

परिवार का आरोप है कि रात को वाहन खड़ा करने को लेकर विवाद की स्थिति बनी। पूर्व न्यायाधीश के पोते सौरींद्र नारायण राय जब कार घर के सामने लाने गए तो दो सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी अचानक उन पर टूट पड़े और मारपीट की। किसी तरह उन्होंने अपने पिता मनुजेंद्र को घटना की जानकारी दी। जब वे मौके पर पहुंचे तो उन पर भी हमला किया गया।

परिजनों के अनुसार, पुलिसकर्मियों ने मनुजेंद्र नारायण को सड़क पर पटककर बेरहमी से पीटा, जिससे उनकी गर्दन की हड्डी टूट गई। उन्हें गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रात में ही उनका ऑपरेशन किया गया।

मनुजेंद्र के बड़े भाई नीलेंद्र नारायण राय ने बताया कि गाड़ी घर के सामने जगह न मिलने के कारण पास की गली में खड़ी की गई थी। भीड़ कम होने पर गाड़ी वापस लाने पर पुलिसकर्मियों ने बेवजह पूछताछ शुरू की और मारपीट की।

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए विधाननगर के डिप्टी पुलिस आयुक्त अनीश सरकार ने कहा कि शिकायत मिलने पर मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस झड़प में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है और उसके सिर में चोट आई है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर