जम्मू के अखनूर रोड पर रणबीर नहर में गिरी कार, चालक मृत अवस्था में मिला
- Admin Admin
- Jul 06, 2025
जम्मू,, 6 जुलाई (हि.स.)। जम्मू के अखनूर रोड पर रणबीर नहर में एक कार गिर गई जिससे कार चालक की मौत हो गई।
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, देर रात करीब 12.45 बजे एक अज्ञात वाहन देहरयान, अखनूर रोड स्थित रिंग रोड ओवरहेड ब्रिज के पास रणबीर नहर में गिर गया। सूचना मिलते ही थाना कनाचक के एसएचओ पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए बुलाया गया।
आज सुबह एसडीआरएफ कर्मियों ने डूबी हुई गाड़ी को नहर से बाहर निकाला। वाहन की पहचान वैगनआर के रूप में हुई, जिसे साहिल चलोत्रा निवासी उधमपुर चला रहे थे। उन्हें मृत अवस्था में गाड़ी से निकाला गया। गाड़ी में कोई अन्य सवार नहीं मिला है।
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



