दत्तक ग्रहण जागरूकता माह का वार्षिक कार्यक्रम लखनऊ में, राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर रहेंगी मौजूद
- Admin Admin
- Nov 20, 2024
नई दिल्ली, 20 नवंबर (हि.स.)। दत्तक ग्रहण जागरूकता माह 2024 के वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को लखनऊ में किया जा रहा है, जिसमें केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर शामिल होंगी। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय नवंबर महीने में दत्तक-ग्रहण जागरूकता माह 2024 मना रहा है। दत्तक ग्रहण जागरूकता माह 2024 का विषय है फॉस्टर केयर और फॉस्टर अडॉप्शन द्वारा बड़े बच्चों का पुनर्वास” है।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि इस वर्ष केंद्रीय दत्तक-ग्रहण संसाधन प्राधिकरण(कारा) द्वारा गुरुवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में वार्षिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में, केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, उत्तर प्रदेश राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य और उत्तर प्रदेश राज्य की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला शामिल होंगी। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के हितधारक (बाल कल्याण समिति, ज़िला बाल संरक्षण इकाई, विशिष्ट दत्तक-ग्रहण अभिकरण, बाल देखरेख संस्था, सीएमओ, इत्यादि) भाग लेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान दत्तक माता-पिता अपने-अपने अनुभव भी साझा करेंगे।
इस कार्यक्रम में कारा द्वारा कुछ सर्वोत्तम प्रथाएं और कहानियों की पुस्तक का विमोचन किया जाएगा। कार्यक्रम में बाल देखरेख संस्था के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा, साथ ही अन्य कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। केंद्रीय दत्तक-ग्रहण संसाधन प्राधिकरण की इस पहल से बड़ी उम्र के बच्चों की पारिवारिक देख-रेख और दत्तक-ग्रहण विषय पर सार्थक विमर्श करने का अवसर मिलता है ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी