लखनपुर में पशु तस्करी का प्रयास विफल दो वाहनों को पकडक़र 25 मवेशी मुक्त करवाए, एक के खिलाफ मामला दर्ज।

संवादाता लखनपुर अनिल शर्मा : सोमवार की सुबह एक बार फिर लखनपुर पुलिस ने पशु तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए दो ट्रकों से 25 मवेशियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जबकि एक वाहन चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, पुलिस लगातार पशु तस्करी की गाडिय़ों को पकड़ रही है और उन्हें सूचना मिल रही है कि हाईवे से पशु तस्करी का प्रयास लगातार किया जा रहा है। इसी के चलते पुलिस की अलग-अलग टीमें नेशनल हाईवे के साथ-साथ कई लिंक मार्गों पर सक्रिय हैं। पुलिस ने इसी के तहत लखनपुर के टोल प्लाजा पर नाका लगाया हुआ था और तमाम वाहनों की जांच की जा रही थी। जब दो अलग-अलग वाहनों की जांच की गई तो ट्रक नंबर पीबी 05एस 9691 में 12 मवेशी और एचपी 38जी 8978 में 13 मवेशी पाए गए, जिन्हें जम्मू ले जाया जा रहा था। बिना किसी परमिशन के इन वाहनों को जब्त कर मवेशियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त करवाया गया। लखनपुर थाना प्रभारी त्रिभवन खजुरिया ने बताया कि यह मवेशी जम्मू की ओर ले जाए जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने समय रहते इस प्रयास को विफल कर दिया। पुलिस ने संभावित तस्करों के रूटों पर कड़ी नाकेबंदी कर रखी है, और लगातार पशु तस्करी के मामलों को विफल किया जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि पशु तस्कर नए-नए हथकंडे अपनाकर पशु तस्करी करने में लगे हुए हैं। आए दिन कभी सब्जियों के नीचे, तो कभी दूध, फल के टैंकरों, कंटेनर, गैस टैंकर के बीच में नए-नए तरीके अपनाकर पशु तस्करी को अंजाम दिया जा रहा है। लेकिन लखनपुर पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ अपना कार्य कर रही है, यही कारण है कि आए दिन पशु तस्करों की गाडिय़ां पकड़ी जा रही हैं। बहरहाल, पुलिस ने धारा 188 और 11 पीसीए एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पकड़े गए ट्रक चालक की पहचान बलराज टीसी सिंह, पुत्र सराज सिंह, निवासी आलेबाला, जीरा, जिला फिरोजपुर, के रूप में हुई है।

   

सम्बंधित खबर