धौलपुर शहर में एक बार फिर गरजा बुलडोजर

सावधान : धौलपुर शहर में एक बार फिर गरजा बुलडोजर

धौलपुर, 21 अगस्त (हि.स.)। धौलपुर शहर में एक बार फिर से बुलडोजर की गर्जना श्याुरू हो गई है। गुरूवार को धौलपुर नगर परिषद ने प्रस्तावित रेलवे स्टेशन-बस स्टेंड सडक चौडाईकरण की कवायद में पुरानी सब्जी मंडी इलाके से अतिक्रमण हटाए। नगर परिषद के चार बुलडोजर दोपहर पुरपानी सब्जी मंडी इलाके पंहुचे तथा अतिक्रमण हटाने की ताबडतोड कार्रवाई शुरू कर दी। नगर परिषद की प्रस्तावित कवायद में सडक की चौडाईकरण के साथ में पूरे इलाके का सोंन्दर्यीकरण कार्य किया जाना भी शामिल है। इस कार्ययोजना पर करीब 9 करोड रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इस कार्ययोजना को अमलीजामा पहनाने के लिए धौलपुर नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए पूर्व में ही लाल निशान लगाए गए थे। धौलपुर नगर परिषद द्वारा गुरूवार दोपहर पुानी सब्जी मंडी इलाके में एक बार फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान करीब चार दर्जन कच्ची और पक्की दुकानों को तोडा गया। अभियान में गांधी पार्क की चारदीवारी पर अतिक्रमण करके बनाई गईं दो दर्जन दुकानों को भी तोड दिया गया। इस दौरान बडी संख्या में पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा। धौलपुर नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा ने बताया कि अभियान में धौलपुर रेलवे स्टेशन से बस स्टेंड तक जाने वाली वर्तमान सडक को चौडा कर उसका सोंन्दर्यीकरण किया जाएगा। अभियान में स्टेट टाइम की बिल्डिंग लाइन को आधार माना गया है। प्रथम चरण में स्टेशन रोड स्थित डाक खाने चौराहे से लाल बाजार होते हुए हनुमान तिराहे तक सड़क को 50 फीट चौडा किया जाएगा। वहीं,दूसरे चरण में हनुमान तिराहे से बजाज खाना बाजार एवं पुरानी सब्जी मंडी तक सड़क को 40 फीट तक चौडा किया जाना है। धौलपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन से नेशनल हाईवे -44 हाइवे तक सड़क के चौड़ीकरण एवं सोंन्दर्यीकरण का प्रस्ताव है। इस दौरान इस सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। शर्मा ने बताया कि इस कार्य के लिए 9 करोड रुपए के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। इनमें 7 करोड रुपए सड़क की चौड़ायीकरण तथा 2 करोड रुपए से सोंन्दर्यीकरण का काम किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप

   

सम्बंधित खबर