चेन छिनतई गिरोह का खुलासा, दो गिरफ्तार

रांची, 13 सितंबर (हि.स.)। शहर में लगातार हो रही चेन छिनतई की घटनाओं में शामिल एक गिरोह को पुलिस ने शनिवार काे गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी का नाम असरुद्दीन अंसारी है। साथ ही छीने गए सोने को खरीदने वाले एक सोनार पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से करीब 30.08 ग्राम सोने के आभूषण और नकद भी बरामद किए गए हैं।

डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा ने प्रेस वार्ता में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 11 सितंबर 2025 को चुटिया थाना क्षेत्र के निवारणपुर स्थित तपोवन मंदिर के पास एक बाइक सवार अपराधी ने एक महिला के गले से सोने की चेन छीन ली थी।

जांच के दौरान पुलिस की टीम ने तकनीकी सहायता और सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधी की पहचान की। इसके बाद, घटना में इस्तेमाल की गई बाइक के साथ अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि उसने रांची के अलग-अलग इलाकों में 12 से 14 चेन छिनतई की घटनाओं को अंजाम दिया है। उसकी निशानदेही पर, पुलिस ने कडरु फुल टोली स्थित महामाया ज्वेलर्स के मालिक पप्पू सोनार को भी गिरफ्तार किया, जो छीने हुए सोने को खरीदता था।

पुलिस ने पप्पू सोनार की दुकान से 11 सितंबर को छीनी गई सोने की चेन सहित, गला कर बनाए गए सोने के अन्य आभूषण भी बरामद किए, जिनका कुल वजन लगभग 30.08 ग्राम है। दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

   

सम्बंधित खबर