जींद : जिला पुलिस ने 87 वाहन चालकों के काटे चालान

जींद, 22 नवंबर (हि.स.)। जिला पुलिस द्वारा शुक्रवार को पुलिस उप महानिदेशक यातायात एव हाईवे हरियाणा हरदीप सिंह दून के आदेशानुसार व एसपी जींद राजेश कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने व यातायात को हादसों से बचाने के लिये गलत लेन में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इसके तहत 87 वाहनों के चालान काटे गए हैं। इसमें लाइन चेंज के 49 चालकों के चालान काटे गए।

यातायात थाना प्रभारी जींद निरीक्षक शमशेर सिंह ने बताया कि एसपी राजेश कुमार के मार्गदर्शन में जींद पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने, वाहनों के सुचारू रूप से आवागमन के लिए भारी वाहनों के लिए लेन ड्राइविंग (बाई लेन) निर्धारित करने व बाई लेन में चलने के लिए वाहन चालकों को जागरूक करके आवश्यक कारवाई अमल में लाई गई व इसके लिए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर