हिंदुत्व को बदनाम करने के लिए ब्राह्मण को बदनाम किया जाता है : मंत्री सुनील शर्मा

स्वागत करते लोगकार्यक्रम में मौजूद लोग

सीतापुर, 17 फ़रवरी (हि.स.)। वैदेही सेवा संस्थान ने सोमवार काे जिला पंचायत सभागार नेहरू हाल में चाणक्य संवाद कार्यक्रम किया। इसमें मुख्य अतिथि रहे प्रदेश सरकार में मंत्री पं सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि हमें अपने अंदर के ब्राह्मणत्व को जगाना होगा। क्योंकि हिंदुत्व को बदनाम करने के लिए ब्राह्मण को बदनाम किया जाता है। हिंदुत्व पर हमले कर के ब्राह्मण को ही जिम्मेदार ठहराया जाता है।

मंत्री ने कहा कि ब्राह्मण एक पारस पत्थर के समान है। वह अपनी प्रतिभा से समाज में आगे बढ़ता है। सनातन की रक्षा के लिए संस्कृत का संरक्षण होना बहुत जरूरी है। संस्कृत से ही संस्कृति जिंदा रहेगी। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष व पूर्व एमएलसी भरत त्रिपाठी ने कहा कि हमें सनातन की रक्षा के लिए बीड़ा उठाना ही होगा और उसकी शुरुआत अपने घर से करनी होगी। आने वाला समय सनातन का ही स्वर्णिम समय होने वाला है। कार्यक्रम में मुनेंद्र अवस्थी, पं रामप्रसाद अवस्थी, राकेश त्रिपाठी, उमाशंकर मिश्रा मुख्य रूप से रहे। कार्यक्रम का आयाेजन स्वेतांशु बाजपेई एवं संचालन विजय शंकर पांडेय ने किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma

   

सम्बंधित खबर