संशोधित : हुगली जिले में मोबाइल मेडिकल यूनिट में परिवर्तन, ग्रामीण क्षेत्रों में सुदृढ़ होगी स्वास्थ्य सेवाएं

(हेडिंग में संशोधन के साथ पुनः जारी)

हुगली, 25 नवंबर (हि. स.)। ज़िले में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से जिला स्वास्थ्य विभाग ने मोबाइल मेडिकल यूनिट के लिए नया स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर लागू किया है। इस नए निर्देश का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और दूर–दराज़ के क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं अधिक प्रभावी रूप से उपलब्ध कराना है।

सोमवार शाम हुगली जिला सूचना और संस्कृति विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नए एसओपी के अनुसार जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों और ब्लॉकों में हर सप्ताह छह स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों के माध्यम से आम लोगों को नज़दीक ही ओपीडी तथा प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। हर एमएमयू शिविर में डॉक्टर द्वारा आम बीमारियों की जांच और उपचार किया जाएगा। साथ ही गर्भवती महिलाओं की एएनसी और प्रसवोत्तर जांच, मधुमेह और ब्लड प्रेशर की जांच, मलेरिया की त्वरित पहचान, तथा लगभग 35 तरह की लैब जांच, जैसे सीबीसी, हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, यूरिन टेस्ट आदि की सुविधा उपलब्ध होगी। आवश्यकता पड़ने पर ईसीजी और अल्ट्रासोनोग्राफी भी कराई जा सकेगी।

शिविरों में उपस्थित चिकित्सा टीम में एक डॉक्टर, फार्मासिस्ट, लैब तकनीशियन, ईसीजी/नर्सिंग सहायक, ऑप्टोमेट्रिस्ट और डेटा एंट्री ऑपरेटर शामिल होंगे। स्थानीय आशा कर्मी, एएनएम और सीएचओ भी टीम का हिस्सा होंगे। शिविरों का समय सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक तय किया गया है।

जिला स्वास्थ्य प्रशासन ने पंचायत और स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिया है कि शिविर स्थल पर स्वच्छ पेयजल, शौचालय, बिजली, पर्याप्त बैठने की व्यवस्था तथा भीड़ नियंत्रण की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए। साथ ही शिविर की सूचना लोगों तक करीब 48 घंटे पहले पहुंचाई जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें।

एमएमयू वाहनों और उपकरणों की नियमित जांच और मरम्मत बी एमईओ टीम द्वारा की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि एमएमयू के माध्यम से गंभीर मामलों की पहचान कर उन्हें तुरंत नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र या अस्पताल में रेफर किया जाएगा। इसके लिए एक स्पष्ट रेफरल योजना बनाई गई है।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा

   

सम्बंधित खबर