1.66 करोड़ की बड़ी धोखाधड़ी मामले में चार लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

श्रीनगर, 25 नवंबर (हि.स.)। क्राइम ब्रांच कश्मीर की आर्थिक अपराध शाखा ने चार लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इन लोगों पर श्रीनगर की एक संपत्ति को जाली दस्तावेज और फर्जी डील्स के जरिए बेचकर 1.66 करोड़ की बड़ी धोखाधड़ी करने का आरोप है।

एक बयान में एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा कि क्राइम ब्रांच कश्मीर की आर्थिक अपराध शाखा ने आज श्रीनगर के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की कोर्ट में चार आरोपियों अब्दुल वाहिद खान पुत्र अब्दुल कयूम खान निवासी खान मोहल्ला बघाट-ए-बरजुल्ला श्रीनगर, मोहम्मद यूसुफ मलिक पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद रमजान मलिक निवासी नई सड़क हब्बा कदल श्रीनगर मौजूदा समय में नटिपोरा श्रीनगर, मोहम्मद अशरफ मीर पुत्र गुलाम नबी मीर निवासी हखरीपोरा पुलवामा और मोहम्मद मकबूल शाह पुत्र स्वर्गीय शमस-उद-दीन शाह निवासी पीरबाग श्रीनगर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। यह मामला एक शिकायत से शुरू हुआ जिसमें आरोप लगाया गया था कि शिकायत करने वाले जो काफी ज़मीन वाला घर खरीदना चाहते थे, उनसे इन आरोपियों ने प्रॉपर्टी डीलर बनकर संपर्क किया।

आरोपियों ने चिनार कॉलोनी बघाट-ए-बरज़ुल्ला में एक कनाल और पांच मरला ज़मीन वाला दो मंज़िला घर दिखाया जिसके मालिक मास्टर कोशालिया पत्नी जवाहर लाल राफ़िज़ थे और शिकायत करने वालों से माइग्रेंट प्रॉपर्टी बेचने का झूठा एग्रीमेंट तैयार करके 1.16 करोड़ रुपये देने के लिए कहा। आगे आरोप है कि आरोपियों ने बाद में सेल प्राइस बढ़ाकर 50 लाख रुपये और ले लिए जिससे कुल रकम 1.66 करोड़ रुपये हो गई।

बयान में लिखा है कि शिकायत करने वालों को न तो संपत्ति का कब्ज़ा दिया गया और न ही उनके पैसे वापस किए गए। जांच में पता चला कि आरोपियों ने क्रिमिनल साज़िश रची और शिकायत करने वालों की मेहनत की कमाई का गलत इस्तेमाल करने के लिए फर्जी दस्तावेज बनाए। इसके अनुसार एफआईआर नंबर 14/2018 में सेक्शन 420, 468, 471 के साथ 120-बी आरपीसी के तहत एक चार्जशीट माननीय कोर्ट में न्यायिक फैसले के लिए फाइल की गई है।

कार्रवाई के दौरान माननीय कोर्ट ने दो आरोपियों मोहम्मद यूसुफ मलिक पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद रमजान मलिक निवासी नई सड़क हब्बा कदल श्रीनगर मौजूदा समय में नटिपोरा श्रीनगर और मोहम्मद मकबूल शाह पुत्र स्वर्गीय शमस-उद-दीन शाह निवासी पीरबाग श्रीनगर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

क्राइम ब्रांच कश्मीर की आर्थिक अपराध शाखा धोखेबाजों और आर्थिक अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए प्रतिबद्ध है और जनता से ऐसी धोखाधड़ी वाली गतिविधियों के खिलाफ सतर्क रहने का आग्रह करती है।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर