रायपुर 14 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा आज रविवार काे आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक चलेगी। इसके लिए रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर सहित कई जिलों में परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। रायपुर में ही 28 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां करीब 10,700 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है आरक्षक संवर्ग के कुल 5967 पदों पर भर्ती के लिए अक्टूबर 2023 में वैकेंसी निकली थी। इसके लिए फिजिकल टेस्ट भी हो चुका है। इसके आधार पर पात्र अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा व्यापमं द्वारा आयोजित की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल



