जलपाईगुड़ी, 09 सितंबर (हि.स.)। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तीन दिवसीय उत्तर बंगाल दौरे पर मंगलवार को सिलीगुड़ी पहुंच गई है। बुधवार को जलपाईगुड़ी के एबीपीसी मैदान में एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगी। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जलपाईगुड़ी में तैयारियां शुरू हो गई है।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री कई परियोजना का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगी। बुनियादी ढांचे और मंच निर्माण का काम जोरों पर है। शहर की विभिन्न सड़कों और आसपास के इलाकों को मुख्यमंत्री की तस्वीर और सरकारी परियोजनाओं के फ्लेक्स-फेस्टून से सजाया गया है।
राजगंज के विधायक खगेश्वर राय, जिला परिषद सभाधिपति और अन्य सदस्यों ने बुधवार को कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। इस दौरान तैयारियों का निरीक्षण किया।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



