हिसार : प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों को विवि के मिशन, विजन और लक्ष्य से परिचित कराना : डॉ. राजबीर गर्ग

हकृवि के मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय में इंडक्शन ट्रेनिंग कोर्स का शुभारंभ

हिसार, 18 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मानव संसाधन प्रबंधन

निदेशालय में एक माह का इंडक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। विश्वविद्यालय के अनुसंधान

निदेशक डॉ. राजबीर गर्ग प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे। प्रशिक्षण में एचएयू

,कॉलेज आफ एग्रीकल्चर कौल व बावल में नव नियुक्त वैज्ञानिक भाग ले रहे हैं। मुख्य अतिथि डॉ. राजबीर गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य

उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों को विश्वविद्यालय के मिशन, विजन और लक्ष्य से परिचित कराना

है ताकि वे संस्थान के साथ बेहतर तालमेल स्थापित करके अपने कर्तव्यों का उचित ढंग से

निर्वहन कर सकें।

प्रशिक्षण के माध्यम से कर्मचारियों को प्रभावी ढंग से कार्य करने

के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ ज्ञान और कौशल प्रदान करनाहै। प्रशिक्षण के दौरान नए कर्मचारियों को उनकी

सेवा और पद के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। शिक्षण संस्थानों की प्रतिष्ठा फैकल्टी

की योग्यता, अनुभव और जिज्ञासा पर निर्भर करती है। किसी भी शिक्षण संस्थान को राष्ट्रीय

और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिलाने में फैकल्टी का महत्वपूर्ण योगदान होता है।

यदि हम एकाग्रता व कड़ी मेहनत से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे तो निश्चित रूप

से सफलता मिलेगी। नवनियुक्त शिक्षकों के लिए हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय एक बड़ा प्लेटफार्म

है जहां आयोजित होने वाली ट्रेनिंग कोर्स में हर प्रतिभागी को आत्मविश्वास, एकाग्रता,

कड़ी मेहनत व लीडरशिप के गुण पैदा करने चाहिए जिससे वे सर्वांगीण विकास के साथ अपनी

जिंदगी में आगे बढ़ सके। उन्होंने प्रतिभागियों से अपील करते हुए कहा कि वे ईमानदारी

व पूरी निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त

करने से प्रतिभागियों में आत्मविश्वास और मनोबल की भी बढ़ोतरी होती है।

मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय के निदेशक डॉ. रमेश यादव ने सभी का स्वागत करते

हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर डॉ. रेणू मुंजाल

बताया कि नवनियुक्त प्रशिक्षणार्थियों को एक माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे प्रशिक्षण

लेने के उपरांत अपना कार्य बेहतर ढंग से कर सकें। डॉ. अनुराग ने धन्यवाद प्रस्ताव पारित

किया व मंचसंचालन डॉ. योगेश जिंदल ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर