चौधरी रमज़ान, सज्जाद किचलू, शम्मी ओबेरॉय ने एनसी के उम्मीदवार घोषित किए
- Admin Admin
- Oct 10, 2025
जम्मू, 10 अक्टूबर (हि.स.)। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने शुक्रवार को आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। चौधरी मुहम्मद रमज़ान, शम्मी ओबेरॉय और सज्जाद किचलू को चुनाव लड़ने के लिए नामित किया गया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एनसी के महासचिव अली मुहम्मद सागर ने कहा कि पार्टी ने तीन उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं और चौथी सीट के लिए कांग्रेस के साथ बातचीत कर रही है।
सागर ने कहा हमने एक सीट खाली रखी है और कांग्रेस के साथ बातचीत जारी है। एनसी नेताओं ने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या वे तीन सुरक्षित सीटों में से एक को कांग्रेस के लिए छोड़ने का इरादा रखते हैं या उन्हें एक प्रतिस्पर्धी सीट देने का इरादा रखते हैं जहाँ भाजपा को बढ़त हासिल हो। चौथी सीट के लिए गठबंधन के पास 24 वोट हैं जबकि भाजपा के पास 28 वोट हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



