जीडीसी बिश्नाह में सिविल डिफेंस जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

जीडीसी बिश्नाह में सिविल डिफेंस जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


जम्मू, 13 सितंबर । सरकारी डिग्री कॉलेज बिश्नाह में शनिवार को सिविल डिफेंस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डिप्टी कंट्रोलर सिविल डिफेंस, जम्मू, डिप्टी एसपी जिया-उल-हक की देखरेख में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कॉलेज के लगभग 150 एनएसएस छात्रों ने भाग लिया। सिविल डिफेंस विशेषज्ञों ने छात्रों को प्राथमिक उपचार, अग्निशमन, सीपीआर और अन्य जीवन रक्षक तकनीकों की जानकारी दी। साथ ही हवाई हमले की स्थिति में अपनाए जाने वाले एहतियाती कदमों पर भी जागरूक किया गया। मौके पर सिविल डिफेंस टीम ने इन तकनीकों का व्यावहारिक प्रदर्शन भी प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर कॉलेज की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. वसुदा ने सिविल डिफेंस टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों और स्टाफ को प्राकृतिक एवं मानव-निर्मित आपदाओं से निपटने की तैयारी में मददगार साबित होते हैं। कार्यक्रम में रेड क्रॉस सचिव डॉ. कुसुम शर्मा, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीता, चीफ वार्डन सिविल डिफेंस जम्मू परम्‍जीत कुमार, डिप्टी चीफ वार्डन आर. विजय मगोतरा सहित कॉलेज का स्टाफ भी उपस्थित रहा।

   

सम्बंधित खबर