हल्दूचौड़ में गौशाला का भूमि पूजन और 27 योजनाओं का धामी ने किया शिलान्यास व लोकार्पण
- Admin Admin
- Jun 07, 2025

हल्द्वानी, 7 जून (हि.स.)। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार की प्रातः लगभग 11:15 बजे लालकुआं क्षेत्र के हल्दूचौड़ गंगापुर कबडवाल स्थित नगर निगम हल्द्वानी की गौशाला में पहुंचे, उन्होंने यहां पहुंचते ही सबसे पहले गौशाला का भूमि पूजन किया, इस दौरान उनके साथ नैनीताल जनपद की विभिन्न विभिन्न विधानसभाओं के विधायक और क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट भी मौजूद रहे। इसके साथ-साथ उन्होंने नैनीताल जनपद की विभिन्न 27 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसमें 18 योजनाओं का शिलान्यास एवं नौ योजनाओं का लोकार्पण शामिल है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता