भागलपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। भागलपुर के आदमपुर स्थित सीएमएस हाई स्कूल मैदान में कई महीने से फैली गंदगी को नगर निगम और शहर के समाज सेवियों के सहयोग से शुक्रवार को हटाया गया।
नगर निगम जोन दो के जोनल प्रभारी हसन खान ने बताया की वार्ड नंबर 22 के सीएमएस हाई स्कूल परिसर में विशेष सफाई अभियान नगर आयुक्त शुभम कुमार के निर्देश पर चलाया गया है। वहीं स्वच्छता अभियान में शामिल हवाई जहाज सेवा संघर्ष समिति के संयोजक कमल जायसवाल, सह संयोजक डॉ. आनंद मिश्रा एवं वार्ड 22 के पार्षद प्रतिनिधि अमित दुबे ने कहा कि इस मैदान में आस पास के इलाकों से सैकड़ों लोग प्रतिदिन टहलने आते थे लेकिन जब से डिजनीलैंड मेला लगा तब से लोगों की आवाजाही कम हो गई। वहीं जब डिजनीलैंड मेला हटा तो मैदान में गंदगी का अंबार था और बारिश के कारण जगह जगह दलदल की स्थिति थी। मैदान की बदहाल स्थिति को सुधारने के लिए निगम प्रशासन से आग्रह किया गया, जिसके बाद जोनल प्रभारी हसन खान के नेतृत्व में आज पूरे मैदान की सफाई कराई गई।
मौके पर हसन खान और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मैदान में टहलने वाले लोगों और खिलाड़ियों से अपील की है की वे शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने में सहयोग करें। साथ ही परिसर में जहाँ तहाँ गंदगी न फैलाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



