कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने उपराज्यपाल से बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित लोगों के मुद्दे उठाए

जम्मू, 29 सितंबर (हि.स.)।

आज 11 सदस्यीय कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की। इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल ने वर्षा, बाढ़, भूस्खलन और डूबते गाँवों से प्रभावित लोगों के राहत और पुनर्वास से जुड़े मुद्दे उठाए।

इसके अलावा, प्रतिनिधि मंडल ने केंद्र सरकार पर राज्य की बहाली के लिए प्रभाव डालने का आग्रह भी किया। उपराज्यपाल ने प्रतिनिधियों की चिंताओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर