आहूजा की टिप्पणी के विराेध में कांग्रेस का प्रदर्शन

जयपुर, 8 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा द्वारा दलित विरोधी मानसिकता के तहत राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के विरुद्ध निम्न स्तरीय टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस ने प्रदेशभर में विराेध प्रदर्शन किया।

प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार सभी जिला मुख्यालय पर मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा सरकार का पुतला दहन कर विरोध-प्रदर्शन किया गया। विरोध-प्रदर्शन में जिलों में रहने वाले प्रमुख कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।

डोटासरा ने भाजपा के वरिष्ठ नेता द्वारा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पर की गई निम्न स्तरीय टिप्पणी को भाजपा एवं आरएसएस की दलित विरोधी मानसिकता का एक उदाहरण बताते हुए निन्दा की है। डोटासरा ने कहा कि भाजपा के नेता लगातार दलितों, वंचितों तथा पिछड़े वर्ग के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते आये हैं और सरकार के मंत्री तो आदिवासियों का डीएनए टेस्ट तक कराने की बात कह चुके हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता द्वारा इस प्रकार की गई टिप्पणी किसी भी प्रकार से सहन नहीं की जा सकती, इसलिए पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने भाजपा के विरुद्ध प्रदर्शन कर समाज में भाजपा नेताओं की मानसिकता के विरुद्ध जो आक्रोश है उसे प्रदर्शित किया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की निम्न स्तरीय टिप्पणी समाज में स्वीकार्य नहीं है और भाजपा एवं आरएसएस की दलित विरोधी मानसिकता आज पूर्णतया जनता के सामने उजागर हो गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर