डोडा में ग्राम रक्षा समूह के एक सदस्य के साथ मारपीट के बाद कांस्टेबल निलंबित

डोडा, 18 अगस्त (हि.स.)। डोडा ज़िले में एक चौकी पर पुलिस ने ग्राम रक्षा समूह के एक सदस्य के साथ मारपीट की जिसके बाद अधिकारियों ने सोमवार को एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया और एक पुलिस उपाधीक्षक के आचरण की जाँच के आदेश दिए हैं।

स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले जिले के प्रेमनगर इलाके में स्थित गाँव परनोट में संदिग्ध गतिविधि का पता चलने पर ग्राम रक्षा समूह के सदस्य बलबीर सिंह ने हवा में दो राउंड फायरिंग की थी।

अगले दिन उसे प्रेमनगर स्थित पुलिस चौकी पर बुलाया गया और बुरी तरह पीटा गया, खासकर चयन ग्रेड कांस्टेबल मोहम्मद ज़िया ने।

डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप मेहता ने कथित दुर्व्यवहार का संज्ञान लिया और तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए।

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि ज़िया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और आगे की कार्यवाही तक उसे ज़िला पुलिस लाइन में अटैच कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि विभागीय जाँच के आदेश दे दिए गए हैं और घटना की व्यापक जाँच के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी को जाँच अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रवक्ता ने आगे कहा कि जाँच रिपोर्ट एक पखवाड़े के भीतर प्रस्तुत की जानी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर