ठाणे मनपा और सिविल अस्पताल में संविधान दिवस मना

Construction Day celebrated in Thane municipality

मुंबई,26 नवंबर ( हि.स.) । आज 26 नवंबर को संविधान दिवस के मौके पर, ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के तत्वावधान में, म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के स्वर्गीय नरेंद्र बल्लाल हॉल में भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करके संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गई। इस मौके पर एडिशनल कमिश्नर प्रशांत रोडे, डिप्टी कमिश्नर जी.जी. गोडेपुरे, पी. डिप्टी इन्फॉर्मेशन पब्लिक रिलेशन्स ऑफिसर प्राची डिंगांकर और म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के अलग-अलग डिपार्टमेंट के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

इधर आज संविधान दिवस के अवसर पर ठाणे सिविल अस्पताल में आयोजित संविधान वाचन और शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान जिला शल्य चिकित्सक डॉ. कैलाश पवार, अतिरिक्त जिला शल्य चिकित्सक डॉ. धीरज महांगड़े, डॉ. संगीता माकोड़े, डॉ. तेजस्विनी भगत, डॉ. सुषमा कांबले, प्रतिभा बाबू, पूजा राउत, विनोद जोशी, हरिविजय कांबले और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे और उन्होंने संविधान के मूल्यों को संरक्षित करने का संकल्प व्यक्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर