बिजली के खंभे पर काम कर रहे संविदा कर्मी लाइन मैन की मौत

प्रतापगढ़, 04 अगस्त (हि. स.)। प्रतापगढ़ जिले के पट्टी कोतवाली क्षेत्र में रविवार को दोपहर बिजली विभाग की लापरवाही के चलते खंभे पर चढ़कर लाइन को ठीक कर रहे संविदा कर्मी लाइनमैन कि अचानक बिजली आ जाने से खंबे में चिपक कर मौत हो गई । मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया । सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और बिजली विभाग के अधिकारियों खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।

पट्टी पावर हाउस पर तैनात गडौरी गांव का रहने वाला संविदाकर्मी अजय पाल (45 ) की पोल पर लाइन ठीक करते समय अचानक पावर हाउस द्वारा बगैर किसी सूचना के बिजली आपूर्ति चालू कर दी गई। जिससे संविदाकर्मी अजय पाल की करेंट लगने से पोल पर दर्दनाक मौत हो गई। आनन-फानन में लोग उसे पट्टी सीएचसी ले गये,जहां डाक्टराें ने उसे मृत घोषित कर दिया। अपने साथी की पोल पर काम करते समय मौत होने की सूचना पाकर अन्य संविदाकर्मी पट्टी सीएचसी पहुंचें। लाइन ठीक करते समय संविदाकर्मी की मौत की जानकारी होने पर पुलिस पट्टी सीएचसी पहुंची। मृतक अजय पाल की शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया गया।

बिजली विभाग में आखिर लापरवाही की भेंट कब तक चढेंगे बिजली विभाग में तैनात संविदाकर्मी? आये दिन संविदाकर्मियों की पोल पर काम करने के दौरान अचानक बिजली विभाग कर्मियों के द्वारा बिजली दे देने से पोल पर काम कर रहे संविदाकर्मी की दर्दनाक मौत हो जाती है। हर बार आखिर ऐसा क्यों होता है। जब संविदाकर्मी पावर हाउस पर जानकारी देने के बाद बिजली कटवाकर अपने गंतव्यों को बढता है और पोल पर चढकर लाइ‌न की ठीक करता है। तो पोल पर चढे संविदाकर्मी को बताये बगैर कैसे पावर हाउस से बिजली दे दी जाती है। जिसके कारण उसकी दर्दनाक मौत हो जाती है,आखिर ऐसे लापरवाह बिजली कर्मचारियों के उपर कोई कडी कार्यवाही क्यों नहीं होती है। हर बार लापरवाही से मौतें हो रही हैं,इन सब से बिजली विभाग सीख क्यों नहीं लेता है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपेन्द्र तिवारी / बृजनंदन यादव

   

सम्बंधित खबर