पुलिस मुठभेड़ में गो तस्कर गिरफ्तार , तमंचा कारतूस बरामद 

जौनपुर,23 नवंबर (हि.स.) शाहगंज कोतवाली थाना अंतर्गत शनिवार भोर में शाहगंज में खुटहन और खेतासराय थाने की पुलिस ने शातिर गो तस्कर को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है । मुठभेड़ के दौरान उसके दाहिने पैर में गोली लगी आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । उसके कब्जे से तमन्चा, कारतूस और मोटर साइकिल बरामद हुई है ।

इस मामले में शनिवार को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक शहर अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कि थानाध्यक्ष खुटहन दिव्य प्रकाश सिंह हमराहियों के साथ बनुआडीह नहर पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे । तभी सूचना मिली कि खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय एक बदमाश का लेदरही से पीछा कर रहे हैं । बदमाश सेठुआपारा नहर की पटरी पकड़ कर बनुआडीह की तरफ आ रहा था ।इस पर थानाध्यक्ष खुटहन और थानाध्यक्ष खेतासराय ने ऊसरबस्ती नहर पुल के पास घेराबन्दी की पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे पुलिस ने आत्म समर्पण के लिए कहा तो बदमाश ने तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया जवाबी फायरिंग में निसार पुत्र जलालुद्दीन निवासी मारुखपुर थाना खेतासराय को गोली लगी। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया । उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है । गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ जिले के कई थानों में पशु क्रूरता और गौ हत्या निवारण आदि धाराओं के तहत पहले से ही 8 मामले दर्ज हैं ।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

   

सम्बंधित खबर