क्रिकेट जगत ने अश्विन को उनके अंतरराष्ट्रीय करियर और भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली, 18 दिसंबर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष जय शाह, भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर सहित पूर्व क्रिकेटरों ने रविचंद्रन अश्विन को उनके अंतरराष्ट्रीय करियर के लिए बधाई दी। अश्विन ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट के बाद संन्यास लेने की घोषणा की।

जय शाह ने एक्स पर लिखा, भारत के सबसे महान मैच विजेताओं में से एक - गेंद के जादूगर और खेल के चतुर विचारक। गर्व करने लायक अंतरराष्ट्रीय करियर और भविष्य के लिए आपको शुभकामनाएं।

पूर्व भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री, ने एक्स पर लिखा, शानदार करियर के लिए बधाई हो, पुराने दोस्त। कोच के रूप में मेरे कार्यकाल के दौरान आप एक अमूल्य संपत्ति थे और आपने अपने कौशल और शिल्प से खेल को बहुत समृद्ध किया। गॉड ब्लेस यू।

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने एक्स पर लिखा, शानदार खेल दिखाया ऐश और शानदार यात्रा के लिए बधाई! दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को अपने जाल में फंसाने से लेकर कठिन परिस्थितियों में डटे रहने तक, आप टीम के लिए एक वास्तविक संपत्ति रहे हैं। दूसरी तरफ आपका स्वागत है!

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने अश्विन की प्रशंसा करते हुए एक्स पर लिखा, धन्यवाद, अश्विन भाई! गेंद के साथ आपका जादू, तेज क्रिकेटिंग दिमाग और टेस्ट क्रिकेट के लिए बेजोड़ जुनून हमेशा हमारे दिलों में रहेगा। हमें खुशी और गर्व के अनगिनत पल देने के लिए धन्यवाद। आपके अगले अध्याय के लिए आपको शुभकामनाएँ!

भारतीय कोच गौतम गंभीर ने एक्स पर लिखा, आपको एक युवा गेंदबाज से आधुनिक क्रिकेट के दिग्गज के रूप में विकसित होते देखने का सौभाग्य कुछ ऐसा है जिसे मैं दुनिया के लिए नहीं बदलूंगा! मुझे पता है कि आने वाली गेंदबाजों की पीढ़ियां कहेंगी कि मैं अश्विन की वजह से गेंदबाज बना! आपकी कमी खलेगी भाई।

हरभजन ने अश्विन को एक दशक से भी ज़्यादा समय तक भारतीय स्पिन का ध्वजवाहक बताया।

हरभजन ने एक्स पर लिखा, शानदार क्रिकेट करियर के लिए अश्विन को बधाई। टेस्ट क्रिकेटर के तौर पर आपकी महत्वाकांक्षा सराहनीय थी। एक दशक से भी ज़्यादा समय तक भारतीय स्पिन का ध्वजवाहक बने रहने के लिए बधाई। आपकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है और उम्मीद है कि अब आपसे अक्सर मुलाक़ात होगी।

पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने अश्विन को उनके शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई दी।

पठान ने एक्स पर लिखा, बिल्कुल मैच विजेता, अश्विन! टेस्ट क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ के तौर पर रिटायर होना किसी यादगार पल से कम नहीं है। इसे उनके अमूल्य बल्लेबाज़ी योगदान के साथ मिला दें, तो आपको खेल के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक मिल जाएगा। शाबाश, ऐश!

अश्विन ने 106 टेस्ट में 24 की औसत से 537 विकेट लेकर भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में अपना टेस्ट करियर समाप्त किया, जो केवल अनिल कुंबले से पीछे है, जिन्होंने 132 टेस्ट में 619 विकेट लिए।

इसके अलावा, अश्विन ने छह शतकों और 14 अर्द्धशतकों के साथ 3503 टेस्ट रन भी बनाए, जिसमें छह शतक और 14 अर्द्धशतक शामिल हैं। वह एक ही टेस्ट में सबसे अधिक बार (4) शतक और पांच विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड रखते हैं, जो केवल इयान बॉथम (5) से पीछे है। वह 3000 से ज़्यादा रन और 300 विकेट लेने वाले 11 ऑलराउंडरों में से एक बन गए। उन्होंने मुथैया मुरलीधरन के बराबर रिकॉर्ड 11 प्लेयर-ऑफ़-द-सीरीज़ पुरस्कार भी जीते।

अश्विन ने भारत के लिए 116 वनडे और 65 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने क्रमशः 156 और 72 विकेट लिए, इसके अलावा वनडे में एक अर्धशतक सहित उन्होंने 707 रन बनाए हैं, जिसमें 65 उनका सर्वाधिक स्कोर है। वहीं, टी-20 में उन्होंने 184 रन बनाए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

   

सम्बंधित खबर