भाद्रपद पूर्णिमा पर शीतला माता के दरबार में उमड़ी भीड़

मीरजापुर, 7 सितंबर (हि.स.)। चुनार क्षेत्र के अदलपुरा स्थित बड़ी शीतला माता मंदिर में रविवार को भाद्रपद पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भोर से ही भक्त गंगा स्नान कर नारियल, चुनरी, लाचीदाना, पेड़ा, लड्डू, अढ़ौल, माला-फूल आदि प्रसाद लेकर कतारबद्ध होकर मां का दर्शन-पूजन करते रहे। जय माता दी के उद्घोष से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा।

चंद्रग्रहण को देखते हुए मंदिर का पट सूतक लगने से पहले दोपहर 12:57 बजे बंद कर दिया गया। मंदिर के पुजारी ने बताया कि ग्रहण मोक्ष के बाद भोर में कपाट खोले जाएंगे। इसके उपरांत मां का श्रृंगार, भोग और आरती सम्पन्न कर श्रद्धालुओं के लिए पुनः दर्शन का अवसर प्रदान किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर