राष्ट्रीय स्तर पर दो नवाचार पुरस्कारों से सम्मानित हुए डीसी

दुमका, 10 अक्टूबर (हि.स.)। दो नवाचारों को राष्ट्रीय स्तर पर मिली पहचान काे लेकर नीति आयोग ने यूज़ केस चैलेंज अवार्ड से डीसी अभिजित सिन्हा सम्मानित किया गया। दुमका जिला प्रशासन के दो अभिनव पहल-दीदी की दुकान और 24 गुणा 7 ऑनलाइन शिक्षा समर्थन को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है।

नीति आयोग, भारत सरकार की ओर से आयोजित यूज़ केस चैलेंज में इन दोनों पहलों को उत्कृष्ट नवाचार के रूप में चयनित किया गया।

एलबीएसएनएए, मसूरी में आयोजित कार्यक्रम में दुमका के डीसी अभिजीत सिन्हा को नीति आयोग की ओर से यूज़ केस चैलेंज अवार्ड दिया गया। दीदी की दुकान पहल के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को स्वरोज़गार से जोड़ा गया है, जिससे न केवल आर्थिक सशक्तिकरण हुआ है बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में भी उन्हें प्रेरित किया गया है।

वहीं, 24 गुणा 7 ऑनलाइन शिक्षा समर्थन पहल ने दुमका जिले के छात्रों को डिजिटल माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह उपलब्धि दुमका जिले के लिए गर्व का विषय है और यह प्रमाण है कि नवाचार और समर्पण के बल पर प्रशासनिक तंत्र जनहित में नई मिसाल कायम कर सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार

   

सम्बंधित खबर