डीडीसी अध्यक्ष ने जिला पूंजीगत व्यय बजट 2025-26 के अंतर्गत प्रगति की समीक्षा की, 1810 कार्यों में से 1633 आवंटित

DDC Chairman reviews progress under District Capital Expenditure Budget 2025-26


कठुआ, 18 नवंबर । जिला विकास परिषद के अध्यक्ष सेवानिवृत्त कर्नल महान सिंह ने जिला पूंजीगत व्यय बजट 2025-26 के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की भौतिक और वित्तीय प्रगति का आकलन करने के लिए एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक में एडीडीसी कठुआ सुरिंदर मोहन शर्मा, उपाध्यक्ष डीडीसी रघुनंदन सिंह और डीडीसी सदस्यों सहित नगरी, बिलावर, बनी, कीढि़यां गंडयाल, मढ़हीन, गुज्जरू नगरोटा, डिंगा अंब और बरनोटी के प्रतिनिधियों के अलावा जिला और क्षेत्रीय अधिकारियों ने भाग लिया। मुख्य योजना अधिकारी कठुआ रंजीत ठाकुर ने परिषद को जिला पूंजीगत व्यय बजट के विभिन्न घटकों, जिनमें पंचायती राज संस्थान, बीडीसी, डीडीसी, एबीडीपी और एपीडीपी अनुदान शामिल हैं, के अंतर्गत स्वीकृत 1810 कार्यों की स्थिति से अवगत कराया। बताया गया कि 1810 कार्यों में से 1633 आवंटित किये जा चुके हैं तथा अब तक 226 कार्य पूरे हो चुके हैं। पंचायती राज संस्थाओं के अनुदान के अंतर्गत 1202 कार्यों में से 158 पूरे हो चुके हैं। बीडीसी क्षेत्र के अंतर्गत 77 कार्यों को मंजूरी दी गई, जिनमें से 6 पूरे हो चुके हैं। आकांक्षी खंड विकास कार्यक्रम के अंतर्गत 28 कार्य स्वीकृत किए गए और 2 पूरे हुए, जबकि आकांक्षी पंचायत विकास कार्यक्रम के अंतर्गत 36 कार्य स्वीकृत किए गए और 1 पूरा हुआ।

डीडीसी सदस्यों ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्यों के क्रियान्वयन से संबंधित मुद्दे उठाए और प्रगति में तेजी लाने तथा जनता की मांगों का समय पर समाधान सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया। डीडीसी अध्यक्ष ने निर्धारित समय-सीमा के भीतर टिकाऊ सार्वजनिक संपत्तियाँ बनाने के लिए समन्वित प्रयासों का आह्वान किया। एडीडीसी कठुआ ने कार्यकारी अधिकारियों से आह्वान किया कि वे जिला पूंजीगत व्यय योजना के सुचारू कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर परिषद के सदस्यों को शामिल करें। बैठक के दौरान, परिषद ने हाल ही में हुई प्राकृतिक आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सार्वजनिक संपत्तियों की स्थायी बहाली की माँग को लेकर सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया।

---------------

   

सम्बंधित खबर