मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा का डीजे डांडिया रास 19 सितंबर को

रांची, 17 सितंबर (हि.स.)। मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा की ओर से डीजे डांडिया रास का आयोजन 19 सितंबर को डिबडीह स्थित सैलर्स नोट में होगा।

इस डांडिया रास मस्ती का आयोजन समर्पण शाखा की ओर से पहली बार किया जा रहा है। कार्यक्रम की संयोजिका किरण खेतान, मीना टाईवाला, ज्योति अग्रवाल और पुजा सरावगी ने बुधवार को बताया कि उन्होंने मिलकर कार्यक्रम को आयोजित करने में काफी मेहनत की है।

कार्यक्रम का समय दोपहर 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक है। शाखा की अध्यक्ष पूजा अग्रवाल ने सभी से कार्यक्रम में शामिल होकर डांडिया रास का आनंद लेने का आग्रह किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

   

सम्बंधित खबर