DODA ACCIDENT जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में रविवार देर शाम सड़क दुर्घटना में दो की मौत
- editor i editor
- Nov 04, 2024
JAMMU KASHMIR DODA ACCIDENT जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में खेलानी नाला के पास रविवार देर शाम एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई।अधिकारियों ने कहा कि खेलानी नाला के पास एक स्कॉर्पियो वाहन ने नियंत्रण खो दिया, जिसके परिणामस्वरूप दो व्यक्तियों की तत्काल मौत हो गई।अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान ब्रथा खेलानी निवासी स्वर्गीय लाल चंद के बेटे मुकेश कुमार (29) और पवन कुमार (24) के रूप में की गई है।उन्होंने बताया कि चिकित्सीय-कानूनी औपचारिकताओं के लिए शवों को जीएमसी डोडा में स्थानांतरित कर दिया गया है।