पीडीपी प्रवक्ता ने बीआरो की खराब सड़क स्थिति पर कड़ी आलोचना की

जम्मू, 9 अक्टूबर (हि.स.)।

पीडीपी प्रवक्ता तजीम दर ने शहर और इसके आसपास बीआरओ के अधीन आने वाली सड़कों की दयनीय स्थिति पर कड़ी आलोचना की है। दर ने खैोरा स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम के पास सड़क दुर्घटना में इंटिखाब लोन की मौत को लेकर बीआरओ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि लोन की मौत कथित तौर पर बेहद खराब सड़क स्थिति के कारण हुई।

तजीम दर ने यह भी मांग की कि पिछले 20 वर्षों में दर्हाली ब्रिज से सलानी ब्रिज और पंजा चैक से खंडली रोड तक हुई सभी दुर्घटनाओं के लिए बीआरओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। उनका कहना है कि बीआरओ की लगातार लापरवाही के कारण ही ये दुर्घटनाएँ हुई हैं और इसे इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर