झज्जर, 18 नवंबर (हि.स.)। जिले के गांव डाबोदा कलां में आयोजित चार दिवसीय ओपन फुटबाल प्रतियोगिता मेजबान गांव की टीम ने जीत ली। विजेता टीम ने हिसार जिला के गांव बेलरखा की टीम को 3-0 के अंतर से हराया। प्रतियोगिता के समापन पर नगर परिषद बहादुरगढ़ के पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता कर्मवीर राठी ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया। गांव डाबोदा कला में आयोजित चार दिवसीय ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 21 टीमों ने भाग लिया। मेजबान गांव की टीम और हिसार जिले के गांव बेलरखा की टीम के बीच हुआ फाइनल मैच बेहद रोमांचक रहा। शुरुआती दौर में दोनों ही टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे पर भारी पड़े और किसी के लिए भी गोल करना मुश्किल हो गया था। लेकिन अंततः डाबोदा कलां की टीम पूरे तीन गोल करने में सक्षम रही और बेलरखा की टीम एक भी गोल नहीं कर पाई।
इस प्रकार यह प्रतियोगिता मेजबान गांव की टीम ने जीत ली। विजेता टीम और अन्य खिलाड़ियों को बहादुरगढ़ नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष कर्मवीर राठी ने पुरस्कार प्रदान किए। समापन समारोह में उपस्थित खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हार व जीत खेल का एक अहम पहलू होता है। इसलिए हारने वाली टीम व खिलाड़ियों को निराश होने के बजाय कड़ा प्रशिक्षण व अभ्यास लेकर भविष्य में होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में अपनी टीम व खुद को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी साबित करना चाहिए। राठी ने कहा कि भाजपा सरकार ठीक कार्यकाल में प्रदेश में शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी रोजगार के सुनहरे अवसर हैं, इसलिए बच्चों व युवाओं को शिक्षा के साथ -साथ खेलों में भी बढ़ चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली खेल प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों को भाजपा सरकार द्वारा पदक अनुसार सरकारी नौकरी, नकद ईनाम राशि और मान सम्मान दिया जाता है। कर्मवीर राठी ने चार दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन करने पर ग्राम वासियों व आयोजन कमेटी के सदस्यों को बधाई दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज