धुर्वा डैम में महिलाएं ओवरफ्लो पानी के बीच बना रही रील

डैम के नीचे फोटो रिल बनाती दो महिलाएं

रांची, 17 सितंबर (हि.स.)। राजधानी रांची स्थित धुर्वा डैम इन दिनों खतरे का केंद्र बन गया है। एक फाटक खोल दिए जाने और दूसरे फाटक से पानी के लगातार ओवरफ्लो होने के बावजूद यहां आम लोगों की भीड़ जुट रही है। बुधवार को दो महिलाएं ओवरफ्लो हो रहे पानी के बीच डैम के नीचे जाकर फोटोशूट और रील बनाने में व्यस्त दिखी। यह न केवल उनकी जान के लिए खतरा है, बल्कि किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि डैम से गिरता पानी तेज़ धार के साथ बहाव पैदा करता है, जिससे फिसलकर गिरने का खतरा बढ़ जाता है। यहां हर दिन कुछ लोगों को रील बनाते फोटो खिंचवाते देखा जा सकता है। धुर्वा निवासी रामप्रवेश सिंह ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के चक्कर में युवा वर्ग और महिलाएं अपनी सुरक्षा को नजरअंदाज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फाटक के एक दो गेट से डैम का पानी निरंतर तेज बहाव में उफान पर है। ऐसे में जरा सी चूक बहाव में जाने के साथ गड्ढे में गिरकर जान गंवाने जैसी घटनाएं घट सकती है। प्रशासन को भी इस ओर ध्यान देने की जरुरत है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

   

सम्बंधित खबर