बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : दरभंगा में डीईओ ने तैयारियों की समीक्षा

दरभंगा, 12 सितम्बर (हि.स.)।

आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर दरभंगा जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर सभागार में शुक्रवार को समीक्षा बैठक हुई।

बैठक में वाहन, विधि-व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता और बज्रगृह-सह-मतगणना सहित कई कोषांगों की विस्तार से समीक्षा की गई।

वाहन कोषांग: निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त होने वाले वाहनों की उपलब्धता, अधिग्रहण और ट्रैकिंग पर चर्चा हुई। डीईओ ने सभी वाहनों का पूर्व सर्वेक्षण कर उनकी स्थिति विधानसभावार आकलन करने और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त वाहनों के अधिग्रहण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया।

विधि-व्यवस्था: शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की गई। संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची अद्यतन करने, फ्लैग मार्च और शांति समिति की बैठकों पर जोर दिया गया।

आदर्श आचार संहिता: आयोग के निर्देशों के सख्त अनुपालन पर बल देते हुए राजनीतिक दलों के प्रचार, सार्वजनिक स्थानों के उपयोग और सोशल मीडिया की निगरानी के लिए टीमों को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया।

बज्रगृह-सह-मतगणना: स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा, सीसीटीवी कवरेज, डबल लॉक व्यवस्था, 24×7 निगरानी, मतगणना स्थल की संरचना और कर्मचारियों की तैनाती पर विशेष चर्चा हुई।

डीईओ ने कहा कि चुनाव कार्य अत्यंत संवेदनशील और दायित्वपूर्ण है, इसलिए सभी पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता और निष्ठा से करें तथा निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें।

बैठक में सहायक समाहर्त्ता के. परीक्षित, अपर समाहर्त्ता (लोक शिकायत) अनिल कुमार, अपर समाहर्त्ता (विधि व्यवस्था) राकेश रंजन, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिका

री उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Krishna Mohan Mishra

   

सम्बंधित खबर