दारुल उलूम वारसिया मदरसे में अल्पसंख्यक राज्यमंत्री दानिश ने किया योग अभ्यास

लखनऊ, 21 जून(हि.स.)। गोमती नगर स्थित दारुल उलूम वारसिया मदरसे में अल्पसंख्यक राज्यमंत्री एवं उप्र हज कमेटी के अध्यक्ष दानिश आजाद अंसारी ने योग अभ्यास किया। मंत्री दानिश आज़ाद ने योग सत्र में भाग लेने के बाद मदरसा के छात्रों को योग के फायदे बताए। दानिश आजाद ने कहा कि हम भारत में रहने वाले सभी लोग भारतीय है और योग भारत से ही शुरू हुआ है। इसके लिए भारत के हर नागरिक को योग को अपना मानना और उसे नियमित करना चाहिए। योग करने वाले छात्रों में चेतना और स्फूर्ति नियमित बनी रहती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर