रोहतक में फोन कर घर कभी न आने की बात कहने वाले युवक का मिला शव
- Admin Admin
- Jun 03, 2025

करनाल की मूनक नहर में लगाई थी छलांग, बचाने के लिए नहर में उतरे भाई की भी गई थी जान
रोहतक, 3 जून (हि.स.)। करनाल की मूनक नहर में छलांग लगाने वाले युवक का शव गांव लाखनमाजरा स्थित नहर में मिला है। बताया जा रहा है नहर में कूदने से पहले युवक ने अपने पिता को कभी घर न आने की बात कही थी और नहर में छलांग लगा दी। युवक को बचाने के लिए नहर में उतरे उसका भाई भी डूब गया था। लाखनमाजरा थाना पुलिस ने शव को पोस्टामार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया और इस बारे में मृतक के परिजनों को भी सूचना दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
पुलिस के अनुसार दो दिन पहले करनाल के गांव मगनलपुर निवासी मुकूल ने मुनक नहर में छलांग लगा दी थी, मुकूल को बचाने के लिए उसका भाई भी कूद गया था। लेकिन वह भी डूब गया और मुकूल बह गया था। मुकूल की तलाश में गोताखोर भी उतरे, लेकिन उसके बारे में कोई सुराग नहीं मिला था। मंगलवार दोपहर को गांव लाखनमाजरा स्थित नहर में ग्रामीणों ने एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहंुची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक की शिनाख्त दो दिन पहले मुनक नहर में छलांग लगाने वाले मुकूल के रुप में हुई। पुलिस द्वारा सूचना पाकर मृतक के परिजन भी पहंुचे गए और शव की शिनाख्त की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है कि आखिर मुकूल ने किन कारणों के चलते आत्महत्या की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल