(अपडेट) जयपुर सहित आधा दर्जन शहरों में हल्की बारिश, अब पड़ेगा घना कोहरा

जयपुर, 28 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से शुक्रवार को जयपुर सहित करीब आधा दर्जन शहरों में हल्की बारिश दर्ज की गई। बारिश के बाद अब इन शहरों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है और दिसम्बर माह की शुरूआत तेज सर्दी से होने की संभावना है। बादल छाए रहने से प्रदेश के शहरों के पारे में उछाल देखा गया। तीन शहरों का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, अजमेर, सीकर, दौसा सहित कुछ अन्य शहरों में हल्की बारिश दर्ज की गई। 9 डिग्री के साथ अलवर की रात सबसे सर्द रही। इसके अलावा फतेहपुर का न्यूनतम तापमान 9.2 और करौली का 9.7 डिग्री दर्ज किया गया। 29.9 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 17.4 डिग्री के साथ जोधपुर की रात सबसे गर्म रही। जयपुर का अधिकतम तापमान 25.4 और न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर में दिनभर बादल छाए रहे और बादलों के बीच से हल्की धूप भी देखने को मिली। 29-30 नवंबर को राज्य के दक्षिणी में पूर्वी भागों में कहीं-कहीं मध्यम से घना कोहरा छा सकता है। इसको लेकर 6 जिलों में यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। दिसंबर के पहले सप्ताह में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री तक गिरावट होने और शेखावाटी क्षेत्र में शीतलहर (गोल्ड-वेव) की संभावना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर