नई टिहरी, 25 सितंबर (हि.स.) । घनसाली-अखोड़ी मोटर मार्ग के पाख बैंड से कटी ग्रामसभा दोणी वल्ली व पल्ली मोटर मार्ग के सुधारीकरण व डामरीकरण की मांग ग्रामीणों ने है। ग्रामीणों ने इस बाबत डीएम से ज्ञापन सौंपकर कहा की चार को जोड़ने वाली इस सड़क के हालात न सुधरे तो आंदोलन को मजबूर होंगे।
ग्रामीणों ने डीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया कि वित्तीय वर्ष 2008-09 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सिंचाई खंड एक नई टिहरी ने 3.6 किमी की इस सड़क का निर्माण किया गया था। जिसके बाद इस सड़क का प्रथम कोट डामरीकरण 2021-11 में किया गया। इसके बाद इस सड़क की पीएमजीएसवाई ने कोई सुध नहीं ली। आज यह सड़क बुरी तरह से बदहाल बनी हुई है। बार-बार सड़कें सुधारीकरण को लेकर मांग की जाती रही है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
ग्रामीण 2017-18 से लगातार पीएमजीएसवाई व लोनिवि से इस सड़क के सुधारीकरण की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क से चार गांव जुड़े हैं और यह गांव मुख्यमंत्री पलायन गांव घोषित हैं।
डीएम से चार गांवों की इस सड़क के सुधारीकरण की मांग करते हुए ग्रामीणों ने कहा है कि यदि सड़क के हालात नहीं सुधारे गये, तो आंदोलन को मजबूत होंगे।
ज्ञापन देने वालों में पूर्व प्रधान मानवेंद्र सिंह राणा, पूर्व प्रधान ललिता देवी, बीरबल बिष्ट, भगवान सिंह राणा, मुकेश पेटवाल, मनोज शाह आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप डबराल



