उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों संग बैठक कर दिये निर्देश
- Admin Admin
- Jun 01, 2025

--सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले भूमाफियाओं के विरूद्ध करें कड़ी कार्यवाही
--महाकुम्भ से सम्बंधित परियोजनाओं में प्रकाश में आयीं कमियों को शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देशप्रयागराज, 01 जून (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को सर्किट हाउस में सांसद, विधायकगण, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, जिलाधिकारी, अपर पुलिस आयुक्त, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी, नगर निगम, विद्युत विभाग, एनएचआई, एयरपोर्ट सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उपमुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन रिंगरोड की जानकारी लेते हुए रिंग रोड को 7-8 सेक्टरों विभाजित करते हुए रिंग रोड के अंदर व बाहर एक किलोमीटर की सीमा में स्थित जमीन पर पीडीए या आवास विकास परिषद द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, आवासीय, व्यावसायिक गतिविधिया, मनोरंजन, खेलकूद की दृष्टि से विभाजित कर इस क्षेत्र को विकसित करने हेतु विधिवत कार्य योजना बनाने के लिए कहा। उन्होंने उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण से इस क्षेत्र में प्लाटिंग किये जाने की गतिविधियों पर निगरानी किये जाने हेतु चेकिंग अभियान चलाने के लिए कहा।बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा उठायी गयी विद्युत विभाग से सम्बंधित समस्याओं के बारे में विद्युत विभाग के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि विद्युत विभाग लाइन लॉस को रोके, परंतु उपभोक्ताओं का किसी भी स्थिति में उत्पीड़न न होने पाये तथा जहां भी आवास बने है, वहां विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें।
उपमुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि स्टेट लैण्ड पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले भूमाफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये। नगर निगम को शहर के स्टेक लैण्ड व विस्तारित क्षेत्र में स्थित ग्राम सभा की जमीनों को चिन्हित कर उसकी कटीले तारों से घेराबंदी कर वहां विकासपरक योजनाओं से सम्बंधित कार्ययोजना बनाकर भूमि को विकसित कराने के निर्देश दिए।
केशव प्रसाद मौर्य ने बैठक में सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को तीन साल से अधिक एक ही पटल पर तैनात पटल सहायकों का पटल परिवर्तन किये जाने के लिए कहा है। उन्होंने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त से कार्य में शिथिलता एवं उदासीनता बरतने वाले चौकी प्रभारियों को चिन्हित करते हुए उनके एक सप्ताह में क्षेत्र परिवर्तन करने के लिए कहा है।
इस अवसर पर सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल, महापौर गणेश केसरवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ0 वी0के0 सिंह, विधायकगण गुरू प्रसाद मौर्या, दीपक पटेल, विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी, भाजपा नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, प्रयागराज विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अमित पाल, मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र