वैष्णो देवी के दिव्य दर्शन कर आशीर्वाद पाने वाले श्रद्धालु बेखौफ होकर अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा करें, सीईओ अंशुल गर्ग

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड सीईओ अंशुल गर्ग ने कहा कि पवित्र शारदीय नवरात्रों में मां वैष्णो देवी के दिव्य दर्शन कर आशीर्वाद पाने वाले श्रद्धालु बेखौफ  होकर अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा करें| श्रद्धालु की सुविधा के लिए सभी तरह के उचित इंतजाम किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं की अलौकिक वैष्णो देवी यात्रा यादगार  हो सके| कटड़ा  में पत्रकारों से बात करते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड सीईओ अंशुल गर्ग ने कहा कि एक और जहां मां वैष्णो देवी भवन परिसर के साथ ही धार्मिक अर्धक्वारी  मंदिर, भैरव मंदिर,  प्रवेश द्वार दर्शन डियोडी, बानगंगा मंदिर, नए  ताराकोट  मार्ग के प्रवेश द्वार आदि को भव्य  रूप से सजाया गया है तो दूसरी और रंग बिरंगी लाइटें  लगाई गई है| इसी तरह नवरात्रों में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए श्राइन  बोर्ड द्वारा मां वैष्णो देवी भवन के साथ ही सभी मार्गों पर स्थापित भोजनालयों में व्रत संबंधी फलाहार की विशेष व्यवस्था की गई है| जगह-जगह आरो युक्त शुद्ध जल केंद्र बनाए गए हैं तो दूसरी ओर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है| सुरक्षा को लेकर एक और जहां  जगह-जगह पुलिस के साथ सीआरपीएफ के अधिकारी बा जवान तैनात रहेंगे तो दूसरी ओर श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के साथ  कर्मचारियों की टीमें तैनात रहेगी| पवित्र  नवरात्रों में ट्रेन द्वारा आधार शिवीर  कटड़ा  पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए कटड़ा  रेलवे स्टेशन परिसर में आधुनिक पूरी तरह से वातानुकूलित यात्रा पंजीकरण केंद्र स्थापित किया गया है| जहां पर श्रद्धालुओं को बिना समय गवाए व  इंतजार के जल्द से जल्द आरएफआईडी यात्रा कार्ड प्राप्त होगा| इसके साथी मां वैष्णो देवी मार्ग पर अर्धक्वारी  मंदिर परिसर में  लंगर श्रद्धालुओं को समर्पित किया जाएगा| जहां पर श्रद्धालु सुबह 7:00 से लेकर रात्रि 12:00 बजे तक भोजन ग्रहण कर सकेंगे| पूरे मां वैष्णो देवी भवन परिसर को देसी विदेशी फल फूलों से भव्य  सजावट की जा रही है तो दूसरे को जगह-जगह विशाल पंडाल बनाए जा रहे हैं इसी तरह भवन पर जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए जा रहे हैं| ताकि पवित्र नवरात्रों में श्रद्धालु मां वैष्णो देवी की अलौकिक छठा  को निहार सके| पवित्र  नवरात्र में श्रद्धालुओं की मां वैष्णो देवी की यात्रा यादगार हो जिसको लेकर श्राइन  बोर्ड द्वारा सभी तरह के इंतजाम किए गए हैं

   

सम्बंधित खबर