
भराड़ीसैंण (गैरसैंण), 20 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में बुधवार सुबह भ्रमण के दौरान विधानसभा सत्र के दृष्टिगत तैनात सुरक्षाकर्मियों से भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सुरक्षाकर्मियों से उनके आवास, भोजन तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कठिन भौगोलिक एवं प्रतिकूल परिस्थितियों में भी कर्तव्य निर्वहन कर रहे पुलिस बल का अदम्य साहस एवं प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि राली जैसे आपदा-प्रभावित एवं दुर्गम क्षेत्रों में भी हमारे पुलिसकर्मियों की ओर से प्रदर्शित अनुकरणीय कार्यक्षमता और सेवाभावना अत्यंत सराहनीय रही है, जिसने संपूर्ण बल की कार्यदक्षता को नई पहचान दी है।
-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार



