नैनीताल, 4 जुलाई (हि.स.)। शासन के निर्देशों के अनुपालन में 15 जुलाई 2025 तक जनपद के समस्त विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सेवा पुस्तिकाएं, व्यक्तिगत पत्रावलियां एवं पेंशन संबंधी अभिलेखों का एचआरएमएस पोर्टल पर डिजिटलीकरण अनिवार्य किया गया है। इस संबंध में मुख्य कोषाधिकारी ने सभी आहरण-वितरण अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
निर्देशों के अनुसार, प्रत्येक कार्मिक की सेवा पुस्तिका में दर्ज समस्त अभिलेखों जैसे नियुक्ति, पदोन्नति, निलम्बन, स्थानांतरण, एलपीसी, समयमान वेतनमान, उपार्जित अवकाश एवं विभिन्न प्रकार की अग्रिम कटौतियों से संबंधित आदेशों को डिजिटल रूप में पोर्टल पर अपलोड कर डिजिटल सेवा पुस्तिका तैयार की जाएगी तथा प्रणाली से ही जीपीएफ पासबुक भी सृजित होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी



