दिलीप घोष का दौरा मुराकाटा में एसआईआर केंद्र और वातिस्तंभ का उद्घाटन
- Admin Admin
- Nov 17, 2025


पश्चिम मेदिनीपुर, 17 नवंबर (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद दिलीप घोष ने सोमवार को नारायणगढ़ के मकरामपुर-एक ग्राम पंचायत के मुराकाटा गांव में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। घोष ने कहा कि यह पूरा इलाका लंबे समय से सत्तारूढ़ दल समर्थित असामाजिक तत्वों के आतंक का शिकार रहा है, जहां भाजपा की किसी भी गतिविधि के दौरान मारपीट और झड़प की घटनाएं सामने आती रही हैं।
उन्होंने कहा कि अब विरोधियों में पहले जैसी “दबंगई” नहीं रह गई है। घोष ने स्पष्ट कहा कि हमारे कार्यकर्ता पूरी मजबूती के साथ तैयार हैं। किसी भी हमले का उचित जवाब देने का साहस अब संगठन में मौजूद है।
सोमवार को कार्यकर्ताओं ने मुराकाटा में एसआईआर सहायता केंद्र का आयोजन किया, जिसे स्थानीय लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली। घोष ने बताया कि भय और दबाव के वातावरण के बावजूद कार्यकर्ता लगातार सेवा और जनसंपर्क कार्यक्रम जारी रखे हुए हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने सांसद निधि से निर्मित एक नए वातिस्तंभ (लाइट पोस्ट) का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर एक ग्रामसभा आयोजित की गई, जिसमें ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
घोष ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता क्षेत्र में भयमुक्त वातावरण स्थापित करने और जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



