खनन एवं भू-गर्भ विभाग के महानिदेशक ने प्रदेश के खनन विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
- Sunny Kumar Kumar
- Jun 03, 2025

खनन विभाग के अदालतों में लंबित मामलों में समय से पैरवी करें विभागः केएम पांडुरंग विभाग की बकाया राशि को जल्द से जल्द रिकवर करने के लिए भी दिए निर्देश अवैध खनन करने वालों पर करें सख्त कार्रवाई
चंडीगढ़, खनन एवं भू-गर्भ विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग ने कहा कि खनन विभाग से संबंधित जितने भी मामले विभिन्न अदालतों में लंबित हैं उन्हें जल्द से जल्द पैरवी कर निपटाया जाए। इन सभी मुकदमों की एक सूची तैयार करें और उन्हें इन पर समय-समय पर हुई कार्रवाई की रिपोर्ट भी तैयार करें। श्री पांडुरंग मंगलवार को नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में खनन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में निर्देश दे रहे थे। श्री पांडुरंग ने कहा कि अभी खनन विभाग से संबंधित मामले विभिन्न अदालतों में लंबित हैं। ऐसे में प्रत्येक मामले में समय से पैरवी कर इनका निपटारा करवाएं। इसके साथ ही उन्होंने विभाग के विभिन्न खनन कंपनियों पर बकाया राशि की भी तुरंत रिकवरी करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रिकवरी सैल प्रत्येक रिकवरी के लिए प्रयास करे ताकि समय पर रिकवरी हो और निर्धारित लक्ष्य हासिल किया जा सके। इस दौरान उन्होंने कहा कि खनन विभाग के सभी अधिकारी अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए कार्य करें। लगातार पैट्रोलिंग करें और अगर कहीं पर भी अवैध रूप से खनन हो रहा है तो तुरंत कार्रवाई करें। मीटिंग में उन्होंने प्रदेश में चल रही सभी खनन साईटों की क्रमशः समीक्षा की और खनन अधिकारियों से कहा कि अगर कहीं निशानदेही को लेकर दिक्कत आती है तो अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वह राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर मामले का समाधान करे। मीटिंग में विभाग के अतिरिक्त निदेशक महेंद्र पाल, स्टेट माईनिंग इंजीनियर डा. माधवी गुप्ता, स्टेट जियोलॉजिस्ट दीपक कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।