कश्मीर स्कूल शिक्षा निदेशालय ने कश्मीर संभाग के सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी संस्थानों के लिए 1 नवंबर, 2025 से नया समय किया जारी
- Admin Admin
- Oct 31, 2025
श्रीनगर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। कश्मीर स्कूल शिक्षा निदेशालय (डीएसईके) ने कश्मीर संभाग के सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी संस्थानों के लिए 1 नवंबर, 2025 से नए स्कूल समय जारी किए हैं।
जारी आदेश के अनुसार श्रीनगर नगरपालिका सीमा के भीतर के स्कूल सुबह 10ः00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक जबकि नगरपालिका सीमा के बाहर और कश्मीर संभाग के अन्य जिलों के स्कूल सुबह 10ः30 बजे से दोपहर 3ः30 बजे तक संचालित होंगे। निदेशालय ने सभी संस्थानों को संशोधित कार्यक्रम का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है और इसे लागू करने के लिए उपायुक्तों, कश्मीर के संभागीय आयुक्त और अन्य संबंधित विभागों को आदेश भेज दिया है।स्कूल के समय में यह बदलाव सर्दियों के महीनों में दिन के कम समय को ध्यान में रखते हुए मौसमी बदलाव के तहत किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता



